फेड बैठक से पहले इन 5 स्टॉक्स में मिलेगा प्रॉफिट, ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी
फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। ब्याज दरें बढ़ने की आंशका को लेकर ग्लोबल बाजार में दबाव है। जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव से बचने के लिए निवेशकों को ऐसे स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, जिनका फेडरल रिजर्व के फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा। इन स्टॉक्स में घरेलू फैक्टर्स तेजी और मंदी का असर डालते हैं।.
बैठक से पहले मार्केट पर क्या है असर
20-21 सितंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। बैठक से पहले ब्याज दरें बढ़ने को लेकर मार्केट में डर का महौल है। जिस कारण ग्लोबल मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है। ओपेक ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था कि अगर फेडरल रिजर्व
अगली बैठक में ब्याज दरें बढ़ाता है तो इससे डॉलर महंगा होगा और क्रूड इंपोर्ट करने वाले देशों के लिए क्रूड महंगा हो जाएगा। जिससे क्रूड की मांग घट सकती है। ओपेक के इस बयान के बाद ही क्रूड कीमतों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जिससे अमेरिकी और एशियाई बाजारों में लिस्टेड एनर्जी स्टॉक में भारी बिकवाली शुरू हो गई थी।.
डिश टीवी
मार्केट एक्सपर्ट ब्रिजेश ने फेड बैठक से पहले डिश टीवी में खरीदारी की सलाह दी है। मार्केट की गिरावट के बीच मीडिया स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है।. डिश टीवी को 110 रुपए के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं। टेक्निकल चार्ट पर डिश टीवी मजबूत लग रहा है। डिश टीवी ने 100 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया है, जिसके बाद स्टॉक में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।…
अरविंद लिमिटेड
टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी अरविंद लिमिटेड में 340 रुपए के टारगेट के लिए निवेश किया जा सकता है। सीएलएसए ने भी कंपनी के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।. टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े होने के कारण कंपनी पर फेडरल रिजर्व के कारण होने वाले उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं दिखेगा।.
जी एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी जी एंटरटेनमेंट अपने समकक्ष कंपनियों में सबसे मजबूत स्टॉक्स में से एक है। हाल ही में जी एंटरटेनमेंट ने टेन स्पोर्ट्स को 2 हजार करोड़ रुपए में बेचा है। टेन स्पोर्ट्स लगातार घाटे में चल रही थी। टेन स्पोर्ट्स की डील के बाद इसका पॉजिटिव इंपैक्ट कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते में 570 रुपए के टारगेट के लिए कंपनी के स्टॉक में निवेश किया जा सकता है।.
अरबिंदो फार्मा
मार्केट की गिरावट के बीच आईटी के साथ फार्मा सेक्टर भी मजबूती के साथ डटा हुआ है। अरबिदों फार्मा पर जियोजीत बीएनपी पारिबा ने खरीदारी की सलाह दी है।. अरबिदों फार्मा में 810 के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। फेडरल रिजर्व बैठक से
पहले इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।.
बोदल केमिकल
बोदल केमिकल, केमिकल सेक्टर की मजबूत कंपनियो में से एक है। वेव्स स्ट्रैटजी ने बोदल केमिकल में खरीदारी की सलाह दी है। चीन में केमिकल नियम कड़ा करने से भारतीय केमिकल कंपनियों की ग्लोबल मांग बढ़ गई है। जिसका फायदा पूरे केमिकल सेक्टर को मिल रहा है। 138 रुपए के टारगेट के लिए बोदल केमिकल में खरीदारी की सलाह रहेगी।.
अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से ।.